दर्द भरी शायरी
जब दिल टूटता है तो आवाज नहीं आती ,
हर किसी को यें मोहब्बत रास नहीं आती।
यें तो अपने अपने नसीब की बात है ,
कोई भूलता ही और किसी को याद नहीं आती।
वो समन्झे या ना समझे जज्बात को ,
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को।
हम तो दुनिया से चले जायेंगे मगर ,
आशुओ से रोयेंगे वो हर रात को।
इश्क़ करने वाले आँखों से आखों की बात समझ लेते हैं,
अगर सामने आ जाए तो मुलाक़ात समझ लेते हैं।
रोता तो यें आसमाँ भी है अपनी जमी के लिए ,
पर लोग इसके आसुओ को बरसात लेते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें